पंचायत सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज

मऊ।उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के नेतृत्व में आज 669 ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत सहायको की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले दिनांक 30 जुलाई,2021 से 01 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायक सहायक/अकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया गया। दिनांक 02 अगस्त,2021 से 17 अगस्त,2021 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया। इसके उपरान्त 18 अगस्त,2021 से 23 अगस्त,2021 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रो को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया गया तथा दिनांक 24 अगस्त,2021 से 31 अगस्त,2021 तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रो की श्रेष्ठता सूची तैयार किया गया एवं ग्राम एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव को उपलब्ध कराया गया। जिले स्तर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई। जिनके द्वारा इसकी जाँच की गयी एवं प्रमाण पत्रो का ऑन लाइन सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद ही 669 ग्राम पंचायतो में ग्राम पचायत सहायको की नियुक्ति की गयी। प्रमाण पत्रों के सत्यापन में दस ग्राम पचायत बुढावे, ढ़ाढ़ाचौर, करहां, भरौनी, अलाउद्दीनपुर, हाफिजपुर, बरड़ीहां, रामपुरचक जगरनाथ, बोझी एवं गोधना ग्राम पंचायतो में व्यक्तियो द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन किया गया था। नियुक्ति प्रक्रिया में प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया तथा फर्जी प्रमाण वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए।

Share it via Social Media