उदयराज/डीडी इंडिया
अलीगढ़, । दिल्ली हावड़ा- रेलवे ट्रैक पर अलीगढ़ के दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मालगाड़ी के एक बैगन के चक्के पटरी से उतरने की वजह से एक दिन के लिए रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। नई दिल्ली/ आनंद विहार से चलने वाली कई यात्री ट्रेेन का रूट बदला है। यात्री ट्रेन टीएडी को निरस्त किया गया है। इसके साथ- साथ ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन हुआ है। मालगाड़ी के एक बैगेंन के पहिये ट्रैक से उतर गए। इससे रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।डाउन लाइन के ट्रैक को सुचारू करने के लिए रेलवे की टीम जुटी हुई है। अपलाइन का ट्रैक सुचारू कर लिया गया है। रेलवे ने हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। मशक्त के बाद यातायात सुचारू हो गया। इस हादसे में करीब दो तेजस एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस व महानंदा एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।अलीगढ़ में रविवार को दाउद खां रेलवे स्टेश्न के पास मालगाड़ी के एक बैगन के चक्के पटरी से उतरने की वजह से एक दिन के लिए रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। नई दिल्ली/ आनंद विहार से चलने वाली यात्री ट्रेन टीएडी को निरस्त किया गया है तथा कईयों का रूट बदला है। इसके साथ- साथ ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन हुआ है।