धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत मधुबन वार्ड नंबर 14 भरथिया नरायनपुर समीप स्थित प्रसिद्ध श्री श्री कुलदेवी मंदिर में 72 घंटे से चल रहे अखंड कीर्तन का रविवार को समापन हो गया। समापन के दिन राम-नाम जाप की धूम मची रही। पूरा क्षेत्र राम-नाम के नारों से गूंजता रहा । श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं की आरती गाई।श्रद्धालुओं ने सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना की। श्री श्री कुल देवी मंदिर स्थित परिसर में कीर्तन का आयोजन हुआ। साथ ही श्रद्धालुओं ने कीर्तन में भाग लिया। कलाकारों ने देवी-देवताओं के भजन गाकर उपस्थित लोगों को भाव व विभोर कर दिया। मंदिरों में विशेष सजावट की गई। यज्ञ में आहुति डालने के साथ ही श्रद्धालुओं ने ईश्वर व कुल देवी से मनौतियां मांगी। कार्यक्रम में सभी धर्मों व वर्गों के लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने एक दूसरे के हाथ से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया व वितरित किया। भंडारे में करीब हजारों स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन के मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।