नोडल अधिकारी ने पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण,मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

 धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील अंतर्गत स्थित विकास खण्ड फतेहपुर मंडाव के सिद्धा अहिलासपुर एवं कुत्तूपुर धनेवा में सोमवार को नोडल अधिकारी शेषमणि पाण्डेय व सीडीओ प्रशांत नागर ने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए गौ वंशों के संरक्षण के लिए मातहतो को कई आवश्यक निर्देश दिए । साथ ही चेताया कि यदि गौ वंशों के देख-रेख में लापरवाही बरता गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । नोडल अधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने पशु आश्रय स्थल पर भूसा की उपलब्धता ,पेय जल ,सेड ,चरन ,नाद ,चोकर की उपलब्धता,पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ ही परिसर में साफ-सफाई व गोबर के डम्पिंग स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान नोडल अधिकारी ने पशुओं को अपने हाथों से गुड़ खिलाया तथा उपस्थित केयरटेकर से उन का परिचय लेते हुए गौ वंशों के देख-रेख के लिए ससमय उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बीडीओ जयेश कुमार सिंह व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि गौ वंशों के संरक्षण के लिए शासन के दिए मानकों के अनुसार इनका देख-रेख करना सुनिश्चित करे । इस अवसर पर सीडीओ प्रशांत कुमार नागर,बीडीओ जयेश कुमार सिंह,एडीओ आदित्य कुमार सिंह आदि रहें ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *