धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को निक्षय दिवस मनाया गया। जिसमें निजी चिकित्सकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कुष्ठ,फाइलेरिया और कालाजार के मरीज चिन्हित किए गए। शासन ने निक्षय दिवस में कुष्ठ फाइलेरिया व कालाजार को भी शामिल कर दिया है । तथा देश को वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त बनाने व प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राजीव पांडे ने बताया कि वजन में कमी,बुखार, 2 सप्ताह से खांसी के मरीज जांच करा ले। पॉजिटिव मरीज मिलने पर उन्हें ₹500 प्रति महीने के हिसाब से डीबीटी खाते में विभाग द्वारा हस्तांतरित किया जाएगा। बताया कि निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10% की जांच के लिए बलगम के नमूने अनिवार्य रूप से लिए जाएंगे। सीएचओ औऱ आशा की ओर से निक्षय दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं का ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।