जिलाधिकारी ने नवनिर्मित शहीद स्मारक व फायर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

 धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन, मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर में मधुबन क्रांति के शहीदों की स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक का हो रहे सुन्दरीकरण कार्य का बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने औचक निरिक्षण किया । वहीं कार्यदाई संस्था को 23 जनवरी तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। जहां कटघरा शंकर(रौजा) के पास देवरांचल दुबारी के नाम से उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा बन रहे फायर स्टेशन एंव आवासीय भवनों का भी निरीक्षण किया। एंव यहां 31 मार्च की डेडलाइन निर्धारित की गयी। जिलाधिकारी के इस औचक निरिक्षण से स्थानीय तहसील एंव ब्लॉक से जुड़े अधिकारियों एंव कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा। शहीद स्मारक एवं फायर स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरिक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट लफ्जों में कहा कि काम की गुणवत्ता से समझौता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता किसी प्रकार से प्रभावित होती है तो फ़िर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने शहीद स्मारक के सुन्दरीकरण कार्य के लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो जाने पर संतोष भी जताया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का आगामी 29 जनवरी को तहसील में संभावित आगमन प्रस्तावित है। उन्ही के पहल पर शासन से लगभग एक करोड़ 40 लाख रूपये अवमुक्त होने के बाद यहां निर्माण कार्य तेजी पर है। ऐसे में बुधवार को जिलाधिकारी का यह औचक निरीक्षण प्रमुख सचिव के आगमन की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। वहीं शहीद स्मारक का 90 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण हैं। शहीद स्मारक का पिछले कई महीनों से चल रहे सुन्दरीकरण कार्य के क्रम में परिसर में शहीद स्तंभ पर ग्रेनाइट पत्थर द्वारा सुन्दरीकरण व स्वर्णिम अच्छरों में शहीदों के नाम अंकित करना, यात्रियों के ठहरने के लिए सेड का निर्माण, पाथवे, फ्लैग, स्टेज का निर्माण, बाउंड्रीवाल का निर्माण, वाटर कूलर, सोलर लाइट सहित परिसर को सुन्दर व हरा भरा बनाने के लिए कार्य जारी है। मानक के सापेक्ष अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके है। ऐसे में अगले कुछ ही दिनों में पिछले कई सालों से बदहाल पड़ा यह स्थल एक नये रंग-रूप में नजर आने वाला है। इस अवसर पर तहसीलदार मधुबन अजीत कुमार सिंह, ठेकेदार जितेंद्र कुमार सिंह सहित तहसील एंव ब्लॉक से जुड़े कई अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *