धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। तहसील व ब्लॉक कार्यालय पर सोमवार को ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया। मनरेगा की रकम ग्राम पंचायत के खाते में भेजने सहित अन्य 7 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ब्लॉक मुख्यालय पर एडीओ आईएसबी अरुण कुमार खरवार व तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह को संयुक्त रुप से ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार राजभर ने कहा कि मनरेगा में पांच लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति और मनरेगा से होने वाले कार्य का भुगतान करने के लिए ग्राम प्रधान को डोंगल दिया जाना था,लेकिन आजतक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरी और सामान का भुगतान समय से किया जाए। जिले में मनरेगा से होने वाले कार्यों का तत्काल भुगतान कराया जाए। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान और अन्य ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय, विद्युत बिल के भुगतान के लिए अलग धनराशि पंचायतों को दी जाए। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 रू से बढ़ाकर 400 रू प्रतिदिन किया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा राज्य वित्त की 15% धनराशि को गोवंश आश्रय स्थलों को प्रदान किए जाने का आदेश अनुचित पूर्ण है जिसका संगठन पूर्णतया विरोध करता है। इस मौके पर अनिल कुमार, प्रेम प्रकाश, हरिलाल, सुभाष चौरसिया, लक्ष्मण कुमार, मनोज यादव, सुरेश यादव, सुमन देवी, नखड़ू पासवान आदि मौजूद रहे।