ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट के द्वितीय दिवस मे प्रातः 10 :00 बजे से अभ्यास हाल प्रथम मे नीदरलैंड्स पार्टनर कन्ट्री सेशन का उद्घाटन आदरणीय श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नीदरलैंड्स के राजदूत श्री मार्टेन वेन डेन बर्ग भी उपस्थित रहे।
महामहिम श्री मार्टेन वेन डेन बर्ग राजदूत नीदरलैंड्स, श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,श्री विनम्र अग्रवाल चैयरमैन, सी आई आई, श्री पीयूष वर्मा विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं प्रबंधनिदेशक पीकप,श्री गिरीश चावला वरिष्ठ निदेशक,सिगनीफाई इनोवेशन इंडिया लिमिटेड, सुश्री भावना विश्वनाथन,सी ई ओ,क्रिमीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, श्री सुदीप संगमेश्वरन प्रबंधनिदेशक, पक्यूस इंवनमेंटल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड श्री कुशाग्र नंदन,प्रबंधनिदेशक सन सोर्स एनर्जी, श्री थेरस जीलिंग,निदेशक जी सी इंटरनेशनल नीदरलैंड्स सहयोगी राष्ट्र सेशन मे सहभागिता कर विभिन्न योजनाएं की विस्तृत जानकारी से लाभान्वित हुए। वंदना विश्वनाथन ने फूड प्रोसेसिंग उद्योग को प्रदेश मे विस्तार कर बड़े निवेश सहभागिता पर चर्चा की।श्री कुशाग्र नंदन जी ने वैकल्पिक उर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण मे कार्बन उत्सर्जन नियंत्रण मे निवेश की विभिन्न योजनाओं मे सहभागिता करने की प्रतिबद्घता प्रकट की।अन्य गणमान्य निवेशकों ने भी अपने क्षेत्रों मे निवेश व सहयोग पर विमर्श से गौष्ठी को आलोकित किया। मुख्य अतिथि नीदरलैंड्स के राजदूत श्री बर्ग ने भारत मे निवेश की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उतर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की उच्चतर ऊँचाई प्राप्त करने का आश्वासन दिया। आदरणीय श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्य मंत्री ने नीदरलैंड्स पार्टनर के सहयोग व तकनीक के आदान-प्रदान कर कृषि,डेरी,सौर उर्जा व अन्य क्षेत्रों मे सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस गौष्ठी की पूर्णता को स्थायित्व प्रदान करने हेतू वृक्षारोपण कर नीम के वृक्ष रोपित किए।गौष्ठी मे श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने सहभाग कर वृक्षारोपण मे सहयोग किया व सहभागिता प्रदान किए जाने हेतू श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्य मंत्री जी का आभार व्यक्त किआ।
2023-02-12
Good going our UP.