धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकउत स्थित प्राचीन बाबा चक्रधन नाथ मंदिर में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर पीतल का भारी घंटा तथा उसी प्रांगण में स्थित सरकारी विद्यालय के चार कमरों का ताला चोरी की नीयत के मामले में पुलिस ने सूरजपुर निवासी जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी अजय कुमार राय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते बुधवार की रात लगभग दस बजे गांव के ही रामअवध यादव पुत्र राजू यादव चोरी की नियत से प्राचीन बाबा चक्रधन नाथ मंदिर के छत पर चढ़ कर मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर मंदिर के अंदर गया तथा शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद भारी वजन के पीतल के घंटा को उतार लिया। उसके बाद प्रांगण स्थित सरकारी विद्यालय के चार कमरों का ताला भी तोड़ दिया था। जिसको ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बीते तीन वर्ष पूर्व में भी चकउत गांव स्थित हनुमान मंदिर का गर्भ गृह तोड़कर मुकुट तथा अन्य धातुओं की मूर्तियां चोरी किया गया था। जिसमें अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। वही इस मामले में पुलिस ने अजय कुमार राय की तहरीर पर रामअवध के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
2023-02-17