छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया जलवा,लोगों का मोहा मन

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर स्थित शैक्षणिक संस्थान श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में बच्चों द्वारा भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मे छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किये थे । जिसकी आकर्षण एवं बच्चों की अछ्वूत मानसिक क्षमता देखते ही बनती थी। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के प्राचार्य सर्वेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। मुख्य अतिथि बच्चों की प्रतिभा एवं मानसिक क्षमता देखकर अचंभित थे । मुख्य अतिथि सर्वेश पाण्डेय ने बच्चो की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस प्रकार की भव्य विज्ञान प्रदर्शनी कम ही देखने को मिलती है। आने वाले समय में यह बच्चें विभिन्न क्षेत्रों में अपने देश का नाम जरूर रोशन करेंगे ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुँवर सिंह उर्फ शुभम सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उनमें मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। महाविद्यालय परिवार की तरफ से हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। छात्राओं द्वारा तैयार की गई महाराष्ट्र स्थित मुम्बई के भाभा रिसर्च सेंटर एवं मानव उत्कर्षण प्रणाली, इंडिया अर्जुन टैंक,इलेक्ट्रिक विंड मिल,वर्किंग ऑफ सेटेलाइट, उत्सर्जन क्रिया, हाइड्रोलिक ब्रेकिंग सिस्टम,हाइड्रोलिक ब्रिज, सोलर सिस्टम, सहित फूड चयन की कई अन्य प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का लोगों ने जमकर तारीफ की। वहीं बच्चो के द्वारा अन्य प्रदर्शनी भी तैयार की गई थी,जिसकी जानकारी छात्रा प्रिया,इजना,लूबना शकील, उम्रा आदि बच्चे खुद दे रहे थे। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक राष्ट्र कुँवर सिंह,प्रबंध निदेशक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुँवर सिंह उर्फ शुभम सिंह,डायरेक्टर डॉ वाय पी सिंह,डॉ जगदीश पाण्डेय, डॉ यादवेंद्र यादव, तबस्सुम अली,हिमांशु राय,मोनू, अमित मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *