पत्रकार उत्पीड़न को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन ने दिया ज्ञापन

ब्यूरो / दैनिक इन्डिया न्यूज आजमगढ । सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार.राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने पत्रकार उत्पीड़न को लेकर पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मत्री सूर्य प्रताप शाही से मामले को अवगत कराकर ज्ञापन दिया है । मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पत्रकारों के ऊपर आए दिन फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया जाता है जिसे निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। पिछले दिनों रानी की सराय पुलिस द्वारा पत्रकारो के उपर फर्जी एफआईआर दर्ज किया गया था । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पत्रकारों के प्रति न्याय किया जाएगा पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार प्रशासन का ठीक नहीं है।
आजमगढ़ के पत्रकारो ने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी से पुलिस द्वारा उत्पीड़न व फर्जी मुकदमा के बारे मे पूछा तो मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन द्वारा पत्रकारो की आवाज को दबाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। हमारी प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बहुत ही अच्छा काम कर रही है। रानी की सराय थाने की पुलिस सरकार को बदनाम करने पर उतारू है। मण्डल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर एक हफ्ते के अन्दर पत्रकारो पर लगे मुकदमे को वापस नही किया जाता है और दोषियों पर कार्यवाही नही होती है तो राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत पुलिस अधीक्षक व एल आई यू बिभाग को सूचित कर आजमगढ मे काली पट्टी बांधकर मौन धरना देगा मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि उसके बाद भी अगर पुलिस द्वारा पत्रकारो पर लगाए गये फर्जी मुकदमे को वापस नही करती है तो आजमगढ, मऊ, गोरखपुर, बलिया जौनपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के हजारो की संख्या मे पत्रकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग करेगे व लखनऊ मे एक बिशाल धरना-प्रदर्शन कर पत्रकारो को न्याय दिलाने का काम करेंगे। जिससे प्रदेश में एक सन्देश जाएगा कि कोई भी काम होगा सही काम होगा औऱ इतना ही नही पत्रकार निष्पक्षता पूर्वक समाचार प्रकाशित करते रहेंगे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *