धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। बेटियों को इसका लाभ उठाने के लिए आगे आने की जरूरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा व रोजगार के लिए बेहतर व्यवस्था है। यदि कोई उनका शोषण व उत्पीड़न करे तो वे बेहिचक हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
यह आह्वान सोमवार को नगर पंचायत नहर रोड स्थित इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल पर मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने किया। एंटी रोमियो प्रभारी हेड कांस्टेबल हरेंद्र साहनी, महिला कांस्टेबल अमिता पटेल, महिला कांस्टेबल नंदनी गुप्ता आदि ने जागरूकता अभियान चलाया। छात्राओ को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया। कहा कि सतर्कता बरत कर हम ऐसे जालसाजों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। बिना उनकी जानकारी में भेजी गई कोई ओटीपी किसी को न बताएं। फोन कर तरह-तरह के इनाम जीतने व अन्य प्रलोभन देने वालों से सावधान रहें। यदि किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाए तो तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। कहा कि इसमें सरकार द्वारा महिला हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दर्ज है। साथ ही उसमें सरकारी हेल्पलाइन नंबर भी है। जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1076 व 108 एवं 102 के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह,अनवारूल हक,राज बहादुर सिंह,वकील सिंह, सांत्वना कुमारी नीलम, सुमन, प्रतिमा आदि मौजूद रहे।
2023-04-03