आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीएम से मिलेगा स्मार्टफोन:-

हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया

1,23,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को होगा स्मार्टफोन वितरण

नवजात बच्चों की वृद्धि मापने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध होगा वृद्धि निगरानी यंत्र,

कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालीं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियां अब स्मार्टफोन से लैस होंगी। मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 01 लाख 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित करेंगे। इसके साथ ही, नवजात बच्चों की वृद्धि का स्तर मापने के लिए प्रदेश के हर आँगनबाड़ी केंद्र को नवजात वृद्धि निगरानी यंत्र (इंफेंटोमीटर) भी प्रदान किया जाएगा।

कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन मुहैया कराने के पीछे सरकार का प्रयास आंगनबाड़ी कार्यक्रमों को और पारदर्शी बनाना है। स्मार्ट फोन से लैस होने के बाद बच्चों के पुष्टाहार और देखभाल समेत आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनाओं को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि डेटा रीयल टाइम अपडेट होगा और सरकार को पता रहेगा कि कहां क्या स्थिति है। वहीं इस स्मार्टफोन के माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। बता दें उत्तर प्रदेश में इस समय 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं।

Share it via Social Media