दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, उ प्र., 16 मार्च, 2024, आज देश के चुनाव आयोग द्वारा घोषित किये गए लोकसभा चुनाव की तिथियों का लखनऊ के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही प्रजातंत्र के इस पर्व पर मतदाताओं से उत्साह पूर्वक सहभागिता की अपील की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भी लखनऊ सहित प्रदेश के सामाजिक संगठनों से मतदाता जगरूकता संबंधित दायित्व निर्वहन के प्रति सचेष्ट किया। जेपी सिंह ने देश प्रदेश वासियों को अपने मतदान अधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने का आवाह्न करते हुए उनसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश भारत के लोकतंत्र महोत्सव को उल्लास पूर्ण ढंग से मनाने का आग्रह किया।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष ने मत के अधिकार को सर्वोत्तम बताते हुए राष्ट्र निर्माण मे इसकी महत्ति भूमिका पर प्रकाश डाला। शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, आध्यात्मिक संगठनों से भी इस दिशा में जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रजातंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मतदान पंचम चक्र में 20 मई 2024 को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय अनुसार संपन्न होगा।
ज्ञातव्य कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लोक सभा के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों के विधान सभा चुनावों को निर्बाध व शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु धन बल, बाहुबल, भ्रामक सूचनाओं के प्रति मतदाताओं से सचेत रहने की अपील की है।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन भी पूरे समय मतदाताओं को जागरूक करने में हर संभव भूमिका निभायेगा।
2024-03-16