धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। ठंड के आगाज होने के साथ प्रशासन भी गरीबों को ठंड से बचाने के लिए हरकत में आ गया है । एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने कई गांव में घूमकर स्वयं जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। हर साल ठंड के मौसम में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन कंबल का वितरण करता है। इस बार भी तहसील मधुबन में कंबल की खेप पहुंची है । एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने कैंप लगाकर कंबल का वितरण न कर लेखपालों को गांव गांव में भ्रमण कर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपी है । बुधवार को एसडीएम ने स्वयं कई गांव में घूमकर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया । उन्होंने दुबारी क्षेत्र में 47 व सिपाह इब्राहिमाबाद में 11 कुल 58 कंबल गरीबों को बांटे । एसडीएम ने बताया ठंड को देखते हुए यह क्रम चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में तहसीलदार अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रभाकर उपाध्याय,लेखपाल शरद पाण्डेय भी मौजूद रहे।