जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में प्रसव के दौरान अवैध वसूली के आरोप सत्य

ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकत्री के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज

बिना पंजीकरण अस्पताल चलाने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज

मऊ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर में कार्यरत ए.एन.एम. पूनम यादव एवं आशा कार्यकत्री निशा के खिलाफ प्रसव के दौरान पैसा वसूली के आरोप में एफ.आई.आर. दर्ज कराया। इसके अलावा बिना पंजीकरण के संचालित अस्पताल के डॉक्टर रामधनी यादव के खिलाफ भी एफ.आई.आर.दर्ज हुई।
इस पूरे प्रकरण में शिकायतकर्ता श्री सीताराम राजभर ने जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बहू का प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर पर कराया गया। इस दौरान ए.एन.एम. पूनम यादव द्वारा ₹3500 लिया गया, साथ ही प्रसव के उपरांत बच्चे का वजन कम होने पर आशा कार्यकत्री निशा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहाना के सामने संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर रामधनी यादव के यहां भर्ती कराया गया। इस दौरान 7 दिन तक इलाज के लिए ₹21000 लिया गया। इस पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उप जिलाधिकारी (न्यायिक)सदर ने अपनी जांच आख्या में शिकायत को सही पाया,जिसके उपरांत जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में कार्यरत ए.एन.एम. पूनम यादव एवं आशा कार्यकर्ती निशा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफआई.आर. दर्ज कराया, साथ ही बिना पंजीकरण के संचालित चिकित्सालय के डॉ रामधनी यादव के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया है। इस पूरे प्रकरण में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर को इस पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *