आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये : जिलाधिकारी
ब्यूरो/दैनिक इंडिया न्यूज़
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान बकरीद एवं श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा को लेकर विभिन्न धर्म गुरुओं एवं जिला प्रशासन के बीच इन त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा नगर क्षेत्र में बिजली, पानी एवं साफ-सफाई को लेकर चिंता व्यक्त की गई, साथ ही बकरीद पर होने वाली कुर्बानियों के दौरान अपशिष्ट के उचित निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था की मांग की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान साफ सफाई के अलावा बिजली एवं पानी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।, इस संबंध में पहले ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। त्योहारों को देखते हुए इससे पूर्व सभी तहसील एवं थानों पर धर्म गुरुओं के साथ संवाद किया जा चुका है। पूर्व में भी त्योहारों को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जिला शांति समिति के सदस्यों का काफी सहयोग रहा है। मुझे विश्वास है कि आगे भी आपका सहयोग जारी रहेगा। साफ-सफाई को लेकर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पालिका अध्यक्ष को और भी बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने हेल्पडेस्क नंबर को सक्रिय रखने की बात कही। जिलाधिकारी ने शरारती तत्वों को सचेत करते हुए चेतावनी दी कि जिला प्रशासन की उन पर विशेष नजर है, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए सभी धर्म गुरुओं से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने एवं जिला प्रशासन से सहयोग बनाए रखने को कहा।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने भी वहां उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए किसी भी तरह की संदिग्ध स्थितियों में तत्काल कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि नमाज सिर्फ मस्जिदों एवं अपने घरों में ही पढ़े खुले में नहीं। इसके अलावा कुर्बानियां भी खुले स्थानों में नहीं होंगी। किसी भी तरह की अवैध कुर्बानी की इजाजत नहीं है। इन त्योहारों के दौरान सिर्फ परंपरागत कार्य किए जा सकेंगे, कोई नया कार्य नहीं होगा। उन्होंने वहां उपस्थित सदस्यों को सचेत किया कि आगामी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चुनाव के दृष्टिगत भावी प्रत्याशियों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दें, जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि साफ-सफाई के अलावा बिजली, पानी की भी त्योहारों के दौरान कमी नहीं होगी। उन्होंने एक हेल्पडेस्क नंबर 9151700777 जारी किया, जिस पर लोग त्यौहारों के दौरान अपनी समस्याएं बता सकते हैं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिला अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला वानिकी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।