दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त के अध्यक्ष जेपी सिंह अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की विशेष गौष्ठी संस्कृत परिषद के शाहमीना रोड कार्यालय मे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए शिक्षाविदों व सदस्यों की उपस्थित मे सम्पन्न हुई। पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पाठ्यक्रम निर्धारण व परीक्षा प्रश्नपत्रों के नवस्वरूप के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श निर्णायक हुआ। बैठक की पूर्व निर्धारित कार्यसूची के क्रम मे सर्वसम्मत से विस्तृत विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया।
श्री आर के तिवारी सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने सभी विषयों को सारगर्भित ढ़ंग से प्रस्तुत कर समस्त उपस्थित सहभागियों से उनके विचार अमंत्रित किए।
समस्त भावों को समाहित कर अध्यक्ष जे पी सिंह ने सर्वसम्मत से लिए निर्णयों के लिए साधुवाद व्यक्त करते हुए मा० मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रदेश मे संस्कृत शिक्षण व विद्यार्थीयों को सम्मान जनक स्थान प्रदान करने के लिए गये निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया।
शासन स्तर पर परिषद के विषयों पर भी सचिव ने सभा को आलोकित किया।