नोएडा : न्याय की उम्मीद में बहुखण्डीय आवासीय योजनाओं के उपभोक्ता
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।शुक्रवार सायं को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निज आवास पर जे. पी. सिंह (अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त) की शिष्टाचार भेंट हुई।
पूर्व निर्धारित समयानुसार, नोएडा स्थित भिन्न आवासीय बहुमंजलीय योजनाओं की समस्याओं व निर्माताओं/बिल्डरों द्वारा फ्लैट धारकों के प्रति नकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति से डिप्टी C.M. बृजेश पाठक को अवगत कराते हुए आवासीय लोगों के हित में ज्ञापन दिया गया।
डिप्टी C.M. ने ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उनके संज्ञान मे नोएडा की इस प्रकार की विभिन्न समस्याएं पहले से ही प्रस्तुत कर विचारणीय हैं। विषय न्यायपालिका में लम्बित होने के कारण प्रदेश सरकार व प्राधिकारियों द्वारा उचित माध्यम से अपेक्षित कारवाई के लिए प्रयासरत है। यह एक गम्भीर समस्या है, जिसका निदान उपभोक्ताओं को शीघ्र मिलना चाहिए। निर्माण की वैधानिकता प्रश्नचिन्ह हो सकती है किन्तु उपभोक्ता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कैसे किया जा सकता है।
नैसर्गिक न्याय की परिभाषा में न्यायालयों को शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर विचारणीय विषयों पर समाधान प्रदान करने की अपेक्षा है। जे.पी सिंह द्वारा बताया गया कि इस मामले पर उप मुख्य मंत्री सकारात्मक व समाधान के प्रति सजग होने के साथ-साथ निर्णायक दिशा में अग्रसर है।
जे.पी. सिंह (अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त) ने ब्रजेश पाठक से अवध सम्पदा के महर्षि वेदव्यास विशेषांक के विमोचन हेतू विमर्श भी हुआ। उन्होंने सहर्ष तत्काल सहमति देते हुए अपेक्षित तिथि सूचित करने का आग्रह किया। अध्यक्ष जे पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुनः तिथि निर्धारित करने के लिए व अन्य विषयों के लिए अंतर्मन पटल से धन्यवाद करते हुए स्वास्थ्य विभाग को नई उंचाई प्रदान किए जाने के लिए शुभकामनाए भी प्रदान की।