धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। कोतवाली मधुबन में थाना प्रभारी अब्दुल वहीद ने गुरुवार को फोर्स के साथ कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। बता दें कि त्योहार को लेकर पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है तो कहीं चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ले रही है। बता दें कि नवरात्र और माह-ए-रमजान त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क है। त्योहारों में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। वहीं रूट मार्च किया जा रहा है। थाना प्रभारी अब्दुल वहीद ने पुलिस फोर्स के साथ मधुबन क़स्बा में गुरुवार शाम पैदल मार्च किया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए और त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। 24 मार्च से रमजान शुरू हो रहा है। नवरात्रि चल ही रहा है। पुलिस की पैदल गश्त का उद्देश्य शरारती तत्वों में खौफ पैदा करना है, ताकि लोगों में सुरक्षा के प्रति पुलिस पर विश्वास बना रहे। पैदल मार्च कोतवाली मधुबन के बनियाबान तिराहे से मुख्य बाजार को होते हुए वापस कोतवाली थाना पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान उपनिरीक्षक लालमणि सरोज,विनोद सिंह,सिपाही संदीप संगम,मनीष प्रजापति,कृष्ण मौर्य,तेजधर पाठक आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।
2023-03-24