उदय राज/दैनिक इंडिया न्यूज
मोहनलालगंज लखनऊ
सिंचाई खंड-84 लखनऊ से राजा मऊ रजबहा में पर्याप्त पानी न आने के चलते धान की फसल सूखने की कगार पर थी जिससे गुस्साए भाकियू (अरा०) के सैकड़ों किसानों ने सलेमपुर अचाका रेगुलेटर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया शनिवार को भाकियू (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने राजामऊ रजबहा में पर्याप्त पानी न मिलने के कारण धरना प्रदर्शन किया ।किसान नेता राजेश रावत ने बताया कि राजा मऊ रजबहा में किसानों को पर्याप्त पानी दिलाए जाने के लिए सिंचाई खंड लखनऊ के अधिशासी अभियन्ता को संबोधित ज्ञापन सलेमपुर अचाका रेगुलेटर पर तैनात कर्मचारी को सौंपा गया है । साथ ही किसानों ने अधिशासी अभियंता से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया तो पर्याप्त मात्रा में किसानों को पानी मिला तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ किसानों ने बताया कि राजा मऊ रजबहा से मीरख नगर कांटा करौंदी भैरमपुर नंदौली सहित दर्जनों गांव जुड़े हैं नगराम थाना के दरोगा सीताराम दुबे पुलिस टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान नेता मौजूद रहे ।