पी.एम. आवास (शहरी) के लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाबी
नई परियोजनाओं हेतु जमीनों के चिन्हांकन कार्य के साथ ही अपना मऊ के निर्माण स्थल का भी किया निरीक्षण
नीलाम्बुज त्रिपाठी दैनिक इन्डिया न्यूज मऊ । जनपद मऊ में मंत्री, नगर विकास एवं ऊर्जा, श्री ए.के. शर्मा जी द्वारा लगभग 20 करोड़ की लागत की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्य, पी.एम. आवास (शहरी) के लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान करने, जनपद में नई परियोजनाओं हेतु जमीनों के चिन्हांकन कार्य के अलावा ढेकुलिया घाट पर निर्माणाधीन अपना मऊ स्थल का भी निरीक्षण कार्य किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में माननीय मंत्री जी द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्य करने के उपरांत प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लाभार्थियों क्रमशः ममता देवी,विद्यावती, शनिचरी, गीता, परशुराम, रमजतिया,अशर्फी देवी, सावित्री देवी, संजीरी देवी, निशा खरवार, समीर सिंह,रेखा देवी, तेतरी, शोभा देवी एवं सविता देवी को उनके आवासों की चाभी प्रदान की गई। कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी ने विकास भवन के पास स्थित ऑडिटोरियम हेतु भूमि के चिन्हांकन कार्य के उपरांत उन्होंने नामित कार्यदाई संस्था को यथाशीघ्र स्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान माननीय मंत्री जी के साथ जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे जी के अलावा कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। इसके उपरांत निजामुद्दीनपुरा में पार्क हेतु चिन्हित जमीन का भी माननीय मंत्री द्वारा अवलोकन के उपरांत मंजूरी प्रदान की गई।साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री दिनेश कुमार को इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश माननीय मंत्री जी द्वारा दिए गए।
ढेकुलिया घाट के पास स्थित निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट अपना मऊ का भी माननीय मंत्री जी ने अवलोकन किया। इस दौरान वहां पर उन्होंने पौधारोपण का भी कार्य किया। उन्होंने निर्माणाधीन स्थल को एक बेहतर स्वरूप प्रदान करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिए।
माननीय मंत्री जी के जनपद में पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री प्रवीण गुप्ता,अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित थे।