यातायात माह नवम्बर -2021डानवास्को स्कूल मऊ के छात्र छात्राओं को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इण्डिया न्यूज


मऊ । यातायात माह नवम्बर -2021 को डान वास्को स्कूल के छात्र/छात्राओ को यातायात नियमो की जानकारी प्रदान की गयी। डान वास्को स्कूल की प्रिंसिपल रीना मल्होत्रा, अध्यापिका मधु सिंह, अध्यापक प्रेम यादव, मजीद के उपस्थिति मे क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री धन्नजय मिश्रा, प्रभारी यातायात संतोष कुमार यादव, एचसीपी रमेश कुमार, का0 प्रवीण कुमार, का0 संजय यादव, का0 उमाकन्त मौर्या, होम गार्ड करन सिंह,पंकज कुमार सिंह, द्वारा यातायात नियमो के बारे मे बताया गया व छात्र/छात्राओ को यातायात नियम लिखे पम्पलेट वितरित की गयी। यातायात नियमो व संकेतो के बारे मे भ्ब्च् रमेश कुमार के द्वारा बताया गया।
इसी क्रम मे गाजीपुर तिराहा, आजमगढ तिराहा, बाल निकेतन आदि स्थानो पर यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको/स्वामियो के विरूद्ध प्रभारी यातायात संतोष कुमार यादव, एचसीपी रमेश कुमार, का0 प्रवीण कुमार, , का0 संजय यादव, होम गार्ड करन सिंह,पंकज कुमार सिंह, टीम के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। जिसमे हेलमेट, सीट वेल्ट, दो पहिया पर तीन सवारी, ध्वनि प्रदूषण एमवी एक्ट की धाराओ मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमो के उल्लघन पर कुल 181 वाहनो से 230500रू0 का पेण्डिग ई-चालान किया गया।

Share it via Social Media