यूपी:पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों को श्रद्धांजलि, राष्ट्रभक्तों को भारतमाता का चित्र व प्रशस्तिपत्र दे कर किया गया सम्मानित

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ

दैनिक इंडिया न्यूज के प्रधान सम्पादक व संयोजक श्री हरिंद्र कुमार सिंह ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर आज यूपी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उँन्होने इस अवसर पर भारत माता का चित्र सह सम्मान के साथ प्राप्त किया और देश के समस्त शहीद पुलिसजनों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा-पवित्र भाव के साथ हमारी सेना, अर्धसेना तथा पुलिस बल के जवान देश की वाह्य तथा आन्तरिक सुरक्षा को बनाये रखने के लिए ध्येय तथा निष्ठा के साथ कार्य करते हैं। पुलिस स्मृति दिवस देश की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा संवैधानिक व्यवस्था के तहत कानून के राज की स्थापना करने वाले जवानों के प्रति नमन का अवसर है। वर्ष 2021-2022 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों में उत्तर प्रदेश पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मी शामिल हैं।

इस अवसर पर श्री सिंह ने पुलिस कार्मिकों को दिये जाने वाले 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढ़ाकर, 6000 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता करने की मांग सरकार से की। श्री सिंह ने कहा कि हमारे जांबाज पुलिस कर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें निरन्तर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।

श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा पुलिसजन ने अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में भी रात-दिन अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, प्रदेश में सौहार्द स्थापित करने एवं विशेषकर बालिकाओं तथा महिलाओं की सुरक्षा करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। कोविड काल खंड में हमारे पुलिस के जवानों ने अभूतपूर्व अपना योगदान दे कर भारतमाता को गौरवान्वित किया जहां पूरे देश जनता में त्राहिमाम त्राहिमाम चल रहा था वहीं पर यूपी पुलिस ने अपने वेतन के पैसे से भूखे प्यासे लोगों को भोजन कराया घर जाकर दवाइयों को उपलब्ध कराई मानवता का एक नजीर पेश किया जो अकल्पनीय है।

श्री सिंह अपने संदेश में कहा पुलिस कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता का सुअवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर पुलिस कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बाबू वर्मा जी , अधिवक्ता श्रीमती नीलम श्रीवास्तव जी, संघ महासचिव श्री विष्णु स्वरूप शर्मा जी अन्य सदस्य गण व मिडिया से आए चौथे स्तंभ के सिपाही हमारे सम्मानित पत्रकार साथी,पुलिस के जवान व समाज के देव तुल्य जनता को हृदय तल से आभार ज्ञापित किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *