दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ उत्तर प्रदेश, 20 मार्च 2024,वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को चुनाव आयोग द्वारा यूपी के नए गृह सचिव बनाए जाने पर जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने उन्हें शुभकामनाए प्रदान कीं। जेपी सिंह ने दीपक कुमार से प्राप्त नए दायित्व के साथ स्वच्छ, निर्बाध, लोकतंत्रीय मानकों के अनुरूप चुनाव सम्पन्न कराने की अपेक्षा भी व्यक्त की।
जिला पटना, बिहार के रहने वाले आईएएस अफसर दीपक कुमार अपनी ईमानदार, स्वच्छ, बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं। 1990 बैच के अधिकारी दीपक कुमार इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव वित्त और माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
ज्ञातव्य कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तीन वरिष्ठ अधिकारियों के पैनल में मनोज सिंह,देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजे गये थे। जिसमें से दीपक कुमार के नाम पर आयोग ने सहमति देकर उन्हें गृह विभाग की यह नयी जिम्मेदारी प्रदान की है। इन नव दायित्व के साथ-साथ अभी वित्त व माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी भी इन्ही के पास है। ऐसे में कहना यह होगा कि मनोज और देवेश से एक साल जूनियर होने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा दी गयी इस सहमति पर दीपक कुमार किस स्तर तक खरे उतरते हैं।
वैसे इस नए दायित्व के लिए राष्ट्रीय सनातन महासंघ सहित विविध सामाजिक संगठनों की ओर से उन्हें अपेक्षा भरी शुभकामनाएं लगातार मिलती दिख रही हैं। जो दीपक जी के समाज के प्रति सकारात्मक विश्वास का परिचायक है।