दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली। जितेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ समाज सेवक व सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व निर्धारित समयानुसार डा ए के सिंह निदेशक, स्नातकोत्तर बाल आर्युविज्ञान संस्थान नोएडा से औपचारिक भेंट की। संस्थान के विकास व जनोपयोगी बनाए जाने के लिए निदेशक के प्रयासों को योगी आदित्यनाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। वाह्य रोगी विभाग मे बढ़ती रोगियों की संख्या विशेषज्ञ उपचार से संतुष्टि दर्शाता है। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों मे स्वीकृत संख्या के आलोक मे अति विशिष्ट विशेषज्ञों की नियुक्ति से संस्थान अपनी सेवाओं मे उत्कृष्ट नवाचार से रोगियों को सेवा प्रदान करने मे सक्षम होने की दिशा मे अग्रसर है। बाल हृदय शल्य व न्यूरो सर्जरी विभाग मे नियुक्ति तथा उच्च तकनीक शल्य कक्ष निर्माण के लिए संस्थान के निदेशक डा ए के सिंह के सार्थक प्रयास संस्थान को उचित अपेक्षित शीर्ष पर ले जाकर संस्थान की सर्थकता सुनिश्चित करेंगे। यह संस्थान बाल चिकित्सीय अनुसंधान मे सम्पूर्ण राष्ट्र मे विशिष्ट पहचान रखता है। इसके विकास मे रोबोटिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी को सरकार से प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ करने के लिए आग्रह करते हुए जे पी सिंह ने संस्थान की कार्य पद्घति व विशेषज्ञ उपचार प्रदान किए जाने के लिए निदेशक, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ,अधिकारियों व कर्मचारीगणों को शुभकामनाए प्रदान कर आभार व्यक्त किआ।
2024-03-02