उदय राज ,दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ।आज तीसरे बड़े मंगल में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक एक तरफ हिंदू भाइयों ने भंडारा लगाया था तो दूसरी तरफ मुस्लिम भाइयों ने प्याऊ लगाकर यह साबित कर दिया हम इंसानों में कितना भी बदलाव हो लेकिन हमारा और उनका खून में कोई फर्क नहीं है ।
जब इकबाल अजीज से पूछा गया कि आप लोग आज बड़े मंगल में भंडारा और प्याऊ क्यों लगा रहे हो तो उन्होंने कहा हम सब हिंदुस्तान एक मुल्क के रहने वाले है जो हमारे हिंदू भाई अपना योगदान दे रहे उसमे मेरा भी यह थोड़ा सा योगदान है । हम लोग जाती से बढ़कर सबसे पहले हिंदुस्तानी है आप हमारे ईद बकरीद में फर्क नहीं करते तो मैं क्यों करूं।
अगर यही सब बाते लोगो में आ जाए तो जो लोग ऐसी ओरछी हरकत करते है उनके मुंह पर एक तमाचा है।
आज बड़े मंगल का तीसरा दिन था लखनऊ में हर जगह लोगो ने भंडारा लगा रखा था कहीं पर पूड़ी सब्जी कही छोला भटूरा तो कहीं पर बूंदी शरबत लोगो ने तो यहां तक लस्सी भी बाटी लोगो ने बड़े ही चाव से प्रसाद ग्रहण किया।
2024-06-12