दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। महामहिम राज्य पाल आनंदीबेन ने गांधी सभागार राजभवन परिसर मे जन औषधि दिवस 2023 के अवसर पर जल संचयन मे घड़े मे जल डाल कर गौष्ठी का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्रजेश पाठक उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पार्थसारथी जी प्रमुख सचिव स्वास्थ-चिकित्सा की भी गौरवमयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर आमंत्रित वरिष्ठ नागरिक जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने जन औषधि केन्द्रों की महत्ता पर विचार प्रस्तुत करते हुए इसे आम जन के लिए सस्ती लाभदायक औषधि उपलब्ध कराने का सर्वोत्तम पटल बताया। सामान्य औषधि विक्रय केन्द्र के सापेक्ष प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र मे वही औषधि 50% से 90% तक सस्ती होती है।ऐसा अपना व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बताया। विशिष्ट अतिथि ब्रजेश पाठक उप मुख्य मंत्री ने भी कहा कि जन औषधि केन्द्रों के सन्दर्भ मे बताया कि प्रदेश मे सबसे अधिक संख्या मे केन्द्र संचालित है।अभी ग्रामीण व छोटे नगरों मे इसके विस्तार की योजना है।रोगियों को सस्ते उपचार हेतू सरकारी व गैरसरकारी चिकित्सकों को जन औषधि केन्द्रों मे उपलब्ध औषधि लिखने के लिए आग्रह किया। मुख्य अतिथि महामहिम आनंदीबेन पटेल अपने सारगर्भित सम्बोधन से विषयक चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता, नल जल,शौचालय,योग,प्रातः भ्रमण से शरीर को निरोगी रखा जा सकता है।प्रधानमंत्री जन औषधि विक्रय केन्द्रों को चिकित्सालयों के समीप स्थापित किए जाने के महत्व को सबके संज्ञापित किया। चिकित्सीय नवाचार से जन औषधि केन्द्र को ओर बढ़ाए जाने व जन जन के मध्य जेनरिक औषधि को लोकप्रिय बनाए जाने के सरकार के प्रयास अति सराहनीय व आवश्यक है।
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का उद्देश्य -जेपी सिंह
पीएमबीजेपी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक अच्छी पहुंच हो। इसका उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। भारत में डॉक्टरों के बीच जेनेरिक दवाओं की सिफारिश नहीं करने का सदियों पुराना रिवाज है। वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इसे बदलना चाहती थी। और पीएमबीजेपी उन पहलों में से एक था जो इस रिवाज को बदलने के लिए काम करता है। यह पीएमबीजेपी केंद्र खोलकर रोजगार भी पैदा करता है।