दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ।भारतेन्दु नाट्य अकादमी गोमतीनगर, लक्ष्मणपुर नाट्य सभागार मे क्षेत्रीय रूपक संस्कृत नाट्य स्पर्धा 2023 का भव्य समारोह केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन व स्वरस्वती माँ के पूजन अर्चन के साथ विधिवत शुभारम्भ किया।इस अवसर पर प्रो सर्वानारायण झा निदेशक केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर ने भी सहभागिता कर सत्र व आयोजन अध्यक्ष के रूप सहभागिता करते हुए समस्त प्रतिभागियों,दर्शकों का स्वागत करते हुए रूपक 2023 के प्रारंभ की घोषणा की। इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रांतों के सात प्रतिभागी समूहों ने अपने विशिष्ट संस्कृत रूपक नाट्य प्रस्तुति के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की। राजस्थान, हरियाणा,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश से संस्कृत नाट्य की विशेष प्रस्तुति हेतू सहभागी हुए।
जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष ने रूपक के महत्व को काल,विषय, कला को जन भावनाओ के प्रस्तुतीकरण व संदेश से समहित करते हुए महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा विपिन कुमार निदेशक भारतेन्दु नाट्य अकादमी ,विभिन्न समभाव संस्थाओं के प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थित ने समारोह को अलंकृत कर दिया।