लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर का दौरा रद कर दिया:

ब्यूरो डीडी इंडिया

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर का दौरा रद कर दिया है। वहां के सभी कार्यक्रमों को कैंसिल कर लखनऊ लौट आए हैं। उन्होंने आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
इसमें पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी।

सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कृषि देवेश चतुर्वेदी, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार और लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह को तुरंत लखीमपुरखीरी के घटनास्थल पर भेजा है। इसी के साथ पीएसी की तीन कंपनियों को भी भेजा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में रात्रि प्रवास करना था। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सभी कार्यक्रम निरस्त कर लखनऊ लौटने का फैसला किया। वह खुद पूरे मामले की मानीटिरिंग कर रहे हैं।

लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले बड़ा बवाल हो गया। उपमुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जमा हुए किसानों से पहले पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। इसी दौरान भाजपा नेताओं की गाड़ियों से कुछ किसान कुचले गए। इसमें दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इससे आक्रोशित किसानों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर कहा कि गाड़ी से रौंदने के कारण तीन किसानों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि किसानों को रौंदने वाली एक गाड़ी केंद्रीय मेंत्री अजय टेनी के बेटे की थी।

हंगामा के बाद लौटे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर केंद्रीय मंत्री अभी तिकुनिया के पास भी नहीं पहुंचे थे कि बवाल की सूचना आ गई। इसके बाद उप मुख्यमंत्री को वापस जाना पड़ गया। उन्होंने कार्यक्रम रद कर दिया। डिप्टी सीएम के काफिले के साथ मौजूद भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हम लोग जैसे ही तिकुनिया क्षेत्र में पहुंचे कि हादसे की सूचना आ गई थी। इसके बाद इतनी गंभीर घटना की सूचना के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सभी कार्यक्रम रद कर दिए और संवेदना जताते हुए लखनऊ वापस चले गए। उनको भारी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से वापस लखनऊ रवाना किया गया।

Share it via Social Media