दैनिक इंडिया न्यूज नगीना
नगीना बिजनौर । राष्टीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में सैकड़ो की सख्या में स्वयंसेवकों ने निकला भव्य पथ संचलन। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नगर के गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाया और भारत माता की जय का जयकारा लगा कर आलोकित किया। पथ संचलन में नगर नगीना के सेकड़ो स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया।
नवीन शिक्षा सदन विश्नोई सराय में रविवार की सुबह ध्वज प्रणाम व प्रार्थना के बाद संपन्न हुई शाखा में संघ के अधिकारियो में नगर संघचालक देवेंद्र गुप्ता जी व जिला सह संघचालक मुकेश जी द्वारा अपने संबोधन में स्वयंसेवक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर व विजयदशमी पर्व पर संघ की स्थापना के महत्व को बताया गया। प्रमुख के संबोधन के उपरांत सुबह 10.00 बजे नवीन शिक्षा सदन से शुरू हुआ। पथ संचलन मौहल्ला बिश्नोई सराय, मौ नालबंदान, पुरानी मुंसफी, पहाड़ी दरवाजा व नगर के सभी मुख्य मार्गो से होता गांधी पार्क से रेलवे स्टेशन चौराहे होता हुआ पूर्वान्ह 11.30 बजे करीब हिंदू इंटर कालेज के छात्रावास परिसर में पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन में भगवा ध्वज मंडल लेकर दो स्वयंसेवक प्रथम पंक्ति में चल रहे थे साथ मे सैकड़ो गणवेश धारी स्वयंसेवक कदम चाल से चलना प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। पथ संचलन के दौरान मार्ग में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर स्त्री पुरुषों द्वारा संघ के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया। वहीं संघ के पदाधिकारी एक जीप पर सवार थे। भव्य पथ संचलन कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक सचिन गौड़ जी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी उदयवीर जी, विभाग बौद्धिक प्रमुख संजय जी, विभाग सह सेवा प्रमुख हेमंत जी, तहसील प्रचारक मोमराज जी, नगर कारवा अनमोल कंसल के अतिरिक्त संंघ के पथसंचलन की व्यवस्था में लगे नगर संघ कार्यकारणी से मुकेश अग्रवाल, प्रबोध कुमार, निर्मल सक्सेना, सुधीर कुमार, नितिन पाल, विकास अग्रवाल, मुकेश कुमार, रोहित रवि मनोज टंडन प्रमोद चौहान अरनव चौधरी सहित बहुत बड़़ी संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवक शामिल रहे। पद संचलन कार्यक्रम में शांति व सुरक्षा की दृष्टि से क्राइम प्रभारी किरनपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या पुलिस बल साथ रहा। फ़ोटो सहित