वीमेन एम्पावरमेंट रैली को दिखाई हरि झंडी
दैनिक इंडिया न्यूज पीलीभीत। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जनपद पीलीभीत के ड्रमंड कॉलेज में मिशन शक्ति फेज चार का शुभारम्भ किया गया। आपको बता दें कि राजधानी के लोकभवन से यह कार्यक्रम “मिशन शक्ति फेज चार” का शुभारंभ सी.एम. योगी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सजीव प्रसारण करते हुए किया गया।
इस मौके पर जनपद पीलीभीत के ड्रमंड कॉलेज के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें पी.आर. वी., स्कूटी, चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन से साथ ही स्कूली बच्चों, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, महिला पुलिस बीट ने पैदल भव्य रैली को जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत द्वारा हरी झंडी देकर दिखाया गया।
सी एम योगी द्वारा महिला सशक्तिकरण रैली को दिखाई गयी हरी झंडी
यह रैली ड्रमंड कॉलेज से गाँधी प्रेक्षा गृह, खखरा, नक्टादाना चौराहा होते हुए वापिस गाँधी प्रेक्षा गृह पर ही संपन्न हुई। इस अवसर पर गांधी प्रेक्षा गृह में उपस्थित अधिकारियों ने स्कूली छात्राओं एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अपने विभाग से सम्बंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पोषण अभियान एवमं श्री अन्ना के बारे मे जानकारी दी गई। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा डायल 112 ,1090 वुमनपावरलाइन, 1930 साइबर अपराध, 1098 चाइल्ड लाइन, 181 आदि की जानकारी भी दी गई।
सीएम योगी ने मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में महिलाओं की सुरक्षा के मामले पर विशेष महत्व देते हुए कहा कि यदि कोई अपराधी महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालता है, तो उसे कभी भी माफ़ नहीं किया जाएगा। ऐसा होने से रोकने के लिए प्रदेश भर में अपराध के खिलाफ प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी अपराधी महिलाओं की सुरक्षा को प्रभावित नहीं कर सके, और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सके।
सी एम योगी द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित महिला जनप्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा , जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा जाया, पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों में SHO महिला थाना, SHO गजरौला, महिला प्रकोष्ठ की सब इंस्पेक्टर को मा. विधायक प्रवक्ता नन्द, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा “मिशन शक्ति की मिसाल” को पुष्प एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में मा. विधायक नन्द, नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा , जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, कार्यक्रम संयोजक एवमं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस विभाग की टीम, महिला कल्याण विभाग, जी.जी.आई.सी. एवं अवन्तिबाई की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने अपना विशेष योगदान भी दिया।