समस्त प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-जितेंद्र प्रताप सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।आज राजभवन में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना( जन औषधि 2023 दिवस ) को संबोधित करते समय संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त के अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने होली के पवन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
अपने बधाई संदेश में श्री सिंह ने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि पर्व एवं त्योहारों की लम्बी श्रृंखला, भारत की प्राचीन गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है। सनातन परम्परा में पर्व एवं त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को दृढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। समाज और राष्ट्र में परिवर्तन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारी ऋषि परम्परा ने पर्व एवं त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा एवं प्रकाश का आधार प्रदान किया।
श्री सिंह ने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। हमारे पर्व एवं त्योहारों में शोक और सन्ताप का कोई स्थान नहीं है, लेकिन हर्षोल्लास के प्रतीक इन पर्व में जोश के साथ होश भी आवश्यक है । अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाये रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।
श्री सिंह ने प्रदेशवासियों को समरसता, सद्भाव एवं उल्लास के पर्व होली की अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाएं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *