सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया न्यूज

उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के दिन कन्या भोज सम्पन्न होते ही गोरखपुर में जनता दरबार लगाया और इस दौरान उन्होंने वहां जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की।उन्होंने लोगों की शिकायतों का बिधिवत संज्ञान लिया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को समय से निस्तारण करने का आदेश दिया।

बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन लेने की सिफारिश कर रहे थे। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।

Share it via Social Media