UP Budget: सदन की कार्यवाही स्थगित, CM बोले-माननीयों का निधन समाज की अपूरणीय क्षति

UP Budget Session 2023: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के मध्य मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी तथा कई अन्य सदस्यों के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किये जाने के बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्‍थगित कर दिया गया है। सत्र के दूसरे दिन वर्तमान विधानसभा के सदस्य राहुल प्रकाश कोल समेत 15 पूर्व माननीयों के निधन पर सदन ने शोक व्यक्त किया गया।

विस में नेता सदन CM योगी ने छानबे सीट से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल के विधायक राहुल प्रकाश कोल के गत दो फरवरी को हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कोल गरीबों-वंचितों और वनवासी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे. उन्होंने कहा, कोल के निधन से प्रदेश ने युवा नेता व कुशल राजनीतिज्ञ को खो दिया है. उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है।

CM ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर भी शोक जताया। उन्होंने बनवारी लाल दोहरे, सुंदरलाल दीक्षित और रामचरण त्रिपाठी समेत विधानसभा के 14 अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर भी दुख व्यक्त किया.विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद, अपना दल-सोनेलाल के नेता आशीष पटेल और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने भी सदन में शोक जताया।

इस प्रपोजल पर सपा के लाल बिहारी यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के भीमराव आम्बेडकर, शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी, निर्दलीय समूह के राजबहादुर सिंह चंदेल, भाजपा सदस्य अरूण पाठक और मानवेन्द्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न सदस्यों के साथ-साथ सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.सदन ने दिवंगतों की आत्माओं की शांति के लिए कुछ क्षण खड़े होकर मौन रखा।उसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *