अवैध रुप से भारत में प्रवेश कर रह रही बांग्लादेशी महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद

डीडी इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.11.2021 को ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली से एक दम्पत्ति को पकड़ा गया, पकड़े गये दम्पति में लड़के की पहचान गुलशन राजभर उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र श्रवण राजभर निवासी युसूफपूरा डाड़ी थाना कोपागंज के रूप में एवं लड़की की पहचान फरजाना खातून उर्फ सोना राजभर उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्री फरमान अली खान निवासी असनारा थाना मधुपुर जिला तन्गेल बांग्लादेश के रूप में हुई तथा कब्जे से दो फर्जी पासपोर्ट (भारत व बांग्लादेश) आधार कार्ड व बैंक पासबुक इत्यादि बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि जार्डन में नौकरी के दौरान फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती उक्त गुलशन कुमार से हो गई तथा दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। हम एक दूसरे से बात करके माह अक्टूबर 2020 में अपने देश बांग्लादेश से नाव से भारत में पश्चिम बंगाल आ गई तथा वहां से बस से कोलकाता आई जहां पर गुलशन मेरा इंतजार कर रहा था हम दोनों गुलशन के गांव आ गए। हम दोनों मिलकर यहां का फर्जी आधार कार्ड सोना राजभर पत्नी गुलशन राजभर के नाम से बनवा लिया फिर दोनों विवाह संबंध नोटरी शपथ पत्र बनवाए तथा एसबीआई बैंक में खाता भी खुलवाया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु० अ० सं० 456/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, भादवि व 12 पासपोर्ट एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

Share it via Social Media