उदय राज
दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ | आशियाना कोतवाली इलाके में संचालित एक निजी गैस एजेंसीज ने चार लोगो के खिलाफ अपने को पत्रकार बता अवैध रूप से वसूली मांगने का आरोप लगा और वसूली न मिलने पर गाली गलौज करने व झूठी खबर चला बदनाम करने का आरोप लगा स्थानीय थाने पर नामजद लिखित शिकायत की है |
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर एन में एसपी गैस सर्विस का एजेंसीज व गोदाम संचालित है जिसके मैनेजर सौरभ पांडेय पुत्र भाष्कर प्रसाद पांडेय है |
पीड़ित मैनेजर का आरोप है कि रविवार सुबह गैस सिलेंडर लेने के बहाने चारपहिया गाड़ी से चार युवक उनके एजेंसीज पर आये और अपने आप को मोजेस न्यूज़ का पत्रकार बताते हुए अपना परिचय विपिन शर्मा , अमित सिंह और एक ने अपने आप को संपादक बताया और कहा कि तुम यहाँ गलत काम करते हो जिसकी जानकारी हम लोगो के पास है पच्चास हजार रूपये का विज्ञापन दो अन्यथा झूठी खबर चला तुम्हे और तुम्हारी एजेंसीज को बदनाम कर देंगे |
मैनेजर के मुताबिक जब उसने उनके इस बात का विरोध किया तो उन लोगो ने गालियां देना शुरू कर दिया और धमकी देते हुए चले गए |
पीड़ित स्थानीय थाने पर पहुंचकर नामजद लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर आशियाना डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया की पीड़ित एजेंसीज प्रबंधक के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है |