ड्रोन कैमरे से कच्ची शराब के कारोबरियों के खिलाफ पुलिस नें की छापेमारी, मौके से 3200 लीटर लहन व 50 लीटर शराब बरामद

दीपक सिंह
विशेष संवाददाता, मऊ
डीडी इंडिया न्यूज

मऊ । जिला प्रशासन के लिए चुनौती बने कच्ची शराब के कारोबारियों को पकड़ने और उनके धंधे को नेस्तनाबूद करने को लेकर मऊ पुलिस ने एक अनोखी तरकीब निकाली है। पुलिस प्रशासन नें अब इन कच्ची शराब के अवैध कारोवारियों के खिलाफ पैनी नजर रखने के लिए अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। और इसी का परिणाम रहा कि  रविवार को मऊ जनपद की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मधुबन कोतवाली क्षेत्र के चक्कीमुसाडोही में संयुक्त कार्यवाही करते हुए ड्रोन कैमरे की निगाहबानी में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी किया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर सीओ मधुबन उमाशंकर उत्तम, तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया , प्रभारी निरिक्षक शौरभ राय, आबकारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार मय फोर्स के साथ देवारा स्थित घाघरा के दुर्गम भूभाग में स्थित चक्कीमुसाडोही पहुंचकर कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ ड्रोन कैमरे से निगाहवानी करते हुए कार्यवाही शुरु कर दिया । वहीं इस कार्यवाही से शराब कारोवारियों में जहां हड़कम्प मच गया तो वहीं झाड़ियों का लाभ लेते हुए पुलिस को चकमा देकर इस कार्य में लिप्त शराब कारोबारी भागने में सकल रहे । साथ ही ड्रोन कैमरे के द्वारा चिन्हित जगहों पर पुलिस एवं आबकारी की टीमें पहुंचकर चार भट्ठियों को तोड़ते हुए 3200 लीटर लहन नष्ट कर 50 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रूप से शराब बनाने वाले शराब कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिती बनी रही।

Share it via Social Media