ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ।उत्तर प्रदेश,अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडेय के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक सुबेश कुमार सिंह ने बैंको पर संदिग्ध परिस्थितियों में घुम रहें लोगों की सघन जांच किया । तथा बिना वजह बैंक परिसर में घुम रहें लोगों से पूछताछ करते हुए इन्हें चेताया कि आगामी समय में बिना बैंक कार्य के परिसर में घुमते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । बता दें कि बैंको पर रेकी कर छिनैटी की घटना को अंजाम देने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुबेश कुमार सिंह हमराहियों के साथ स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया मधुबन, यूबीआई बैंक मधुबन, पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर ,दरगाह सहित विभिन्न बैंको पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घुम रहे लोगों को चेताया तथा बैंक परिसर से बाहर किया । पुलिस के इस कार्रवाई से बैंक परिसर में अनावश्यक रूप से घुम रहें लोगों में हडकंप मचा रहा । पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा व पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।