विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले- गुंडे माफियाओं की “ लुप लुप” होई रही

पीएम के नेतृत्व में देश की साख बढ़ी : बृजेश पाठक

दैनिक इंडिया न्यूज, बाराबंकी/लखनऊ ।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि देश आज विकसित होने की ओर अग्रसर है। ये गरीबों के द्वारा चुनी सरकार है। सरकार सैंकड़ों योजनाएं चला रही है। मौजूदा समय में भ्रष्टाचारियों व गुंडों की दुकानें बंद हो गई हैं। पब्लिक सब जानती है। इस चुनाव में जनता इनका शटर गिरा देगी फिर इनको पनपने का मौका नहीं देना चाहती है। अवधी में भाषण देते हुए जब उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था को इतना मजबूत कर दिया है कि गुंडा बदमाशन कै लुप लुप होई रहा है । इतना सुनते ही तो लोगों ने जमकर ताली बजाई।

उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में भाजपा की सोशल मीडिया लोकसभा वॉलेंटियर्स सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अवधी भाषा में बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस व सपा को निशाने पर लिया। कहा कि कांग्रेस सरकार में कामनवेल्थ खेल में 50 रुपये वाली मच्छर भगाने की टिकिया 1000 में खरीदी गई। मंत्री जेल गए। इसके बाद कोयला घोटाला, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कांग्रेस के मंत्री जेल गए। सेना के सामानों की खरीद में लूट हुई। कहा कि सपा सरकार में गुंडा राज था। बाराबंकी में प्लाट पर सपा के नेता अवैध कब्जा कर लेते थे। जीप में कई बंदूकधारी बैठकर जनता को धमकाते थे। 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। सभी राष्ट्रों का दौरा किया। देश की गरीब जनता के लिए योजनाएं चलाईं। आज हम छाती ठोंक के कह सकते हैं कि हर गरीब को पक्का मकान मिला है। अब माताओं बहनों को शौच जाने के लिए शाम होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। घरों में शौचालय बने हैं। बहन बेटियां सम्मानपूवर्क जीवन जी रही है।

उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पानी की व्यवस्था हो रही है। किडनी लीवर में दिक्कत आने पर जेवर, घर व खेती नहीं बेचनी पड़ती क्योंकि नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था कर दी है। बीमारी डरा नहीं पाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब जरनेटर इन्वर्टर नहीं चलाना पड़ता क्योंकि बिजली जाती ही नहीं है। पहले केवल इटावा व मैनपुरी में बिजली देकर बाकी जिलों को ठेंगा दिखाया जाता था। बेसिक के स्कूल मांटेसरी से टक्कर ले रहे हैं। अपराधी पूछ दबाकर भाग गए है।

इस मौके पर खाद्य तथा रसद एवं रसद नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय, लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी एवं जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, शशांक कुसमेश, विनोद मिश्रा आदि समेत नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *