शिवसैनिकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कल से प्रारंभ

दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई । जनपद हरदोई शिवसैनिको द्वारा कल 21सितंबर से कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
सदस्यों छेदाना देवी और अजय कुमार का उपजिलाधिकारी शाहाबाद के न्यायालय में अंतर्गत धारा 145 जाब्ता फौजदारी आराजी स्थित ग्रामसभा रसूलपुर परगना पंडरबा तहसील शाहाबाद जिला हरदोई का मुकदमा विपछियों गोलई,चुरई व मिनऊ से चल रहा है। उक्त भूमि को शिवसैनिको द्वारा अकृषि से कृषि योग्य बनाकरव्रक्छारोपण किया गया था।उक्त भूमि पर लगभग 25 वर्षों से काबिज हैं।इस भूमि पर लगभग 100 पेड़ यू०के०लिपटिस,
07 नीम,02 आम,01 शीशम 01 जैती आदि खड़े हैं।जिसकी कीमत लगभग150,000 ₹(डेढ़ लाख रुपए)होगी।जिसपर प्रधान ससुर रामसरन की कुदृष्टि है और वह इसे राजस्व और पुलिस की मिलीभगत से हड़पना चाहते हैं।जो इसे कटवाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।जबकि वादी द्वारा स्थगन आदेश जारी कराने की प्रक्रिया भी पूरी कर चुके हैं।परंतु रामसरन के दबाव में थाने में रिपोर्ट रोंक रखी है।
वहीं शिवसैनिक ब्रजकिशोर निवासी भदेवरा थाना हरियांवा के साथ विगत तीन माह पहले हुई घेराबंदी कर प्राणघातक हमले में अति गंभीर चोटें आईं जो मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराए गए तथा ईलाज कराते रहे।थानाध्यक्ष के०के० यादव ने अभियुक्तों से 25000₹(पच्चीस हजार रूपए) लेकर फर्जी क्रास केस धारा 323,452,504, 506आई०पी०सी०में बना दिया।जबकि उस समय पीड़ित पक्ष लखनऊ में था।सरासर अन्याय किया।
तत्पश्चात भी पुलिस ने पीड़ित पक्ष को नहीं छोड़ा और विवेचनाधिकारी रामाशीष एस०आई० ने ब्रजकिशोर के केस में तीन सक्रिय अभियुक्तों को निकाल दिया ।तत्पश्चात ब्रजकिशोर को सही जांच कर लाभ दिलाने के नाम पर 15000₹(पंद्रह हजार रूपए) ले लिए परंतु तफ्तीश भी सही नहीं की है।पीड़ित उच्चाधिकारियों से अनेकों बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जनहित के मुद्दों को लेकर शिव सेना उत्तर प्रदेश (शिंदे गुट) व बाल ठाकरे यूथ ब्रिगेड हिंदुस्थान जनांदोलन करेंगे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *