उदयराज/डीडी इण्डिया
बुलंदशहर, । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक कम्यूटर सेंटर संचालक के विरूद्व संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित सेंटर संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि सेंटर संचालक पिछले काफी दिनों से युवती के असली शैक्षिक दस्तावेज अपने पास रखकर युवती को लगातार मिलने के लिए बुलाता था और उसने फर्जी ढंग से उसे अच्छा वेतन वाली नौकरी दिलाने का भी प्रलोभन दिया था। युवती और सेंटर संचालक के विपरीत धर्म होने के चलते क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपित संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर गायब युवती को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए है।इस प्रकरण को लेकर बीती शाम कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी कोतवाली पुलिस से मिलकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की।शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा उस समय अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जब छात्रा आहर बाईपास स्थित एक कम्पयूटर सेंटर पर आई थी। काफी देर तक जब छात्रा अपने घर नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। किसी व्यक्ति द्वारा सूचना देने पर परिजन गांव के लोगों व रिश्तेदारों के साथ उक्त सेंटर पर पहुंचे और जानकारी की।आरोप है कि पूछताछ करने पर ही सेंटर संचालक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी संचालक को लेकर कोतवाली आ गई। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज रिपोर्ट में पिता ने सेंटर संचालक पर उसकी पुत्री को नौकरी का झांसा देकर बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी संचालक साजिद मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं 363 व 372 के तहत साजिद मलिक के विरूद्व नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कई टीम बनाकर छात्रा की तलाश की जा रही है। इस घटना में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ करने के साथ-साथ सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।अखिलेश त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद।