दैनिक इंडिया न्यूज़ ,जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन आँल आउट के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के कुशल नेतृत्व में थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 साथी चोरों के गैंग को चोरी के 21 मोबाइल फोन भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर आ वेद सत्र सहित किया गिरफ्तार।
दिनांक 20 /7/ 2023 को थाना बेहटा गोकुल बर्बादी राहुल शर्मा पुत्र विमलेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम सलेमपुर द्वारा तहरीर दी गई कि ग्राम टोडरपुर में स्थित उनकी मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरों द्वारा दुकान से भारी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व पड़ोस से टेलर की दुकान का ताला तोड़ कुछ कपड़े चोरी कर ली ले गए वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 308/23 धारा 457/380 अज्ञात पंजीकृत किया गया था
दिनांक 30 /7/ 2023 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र में घटित मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना के अभियुक्तगण शाहाबाद मार्ग पर टोडरपुर तिराहे से आगे खड़े हैं जिनके पास चोरी का सामान भी मौजूद है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल शाहाबाद मार्ग पर पहुंचे जहां एक दुकान जिसमें भूसा भरा हुआ है सामने एक मोटरसाइकिल के साथ 03 व्यक्ति खड़े दिखाई दिए मोटरसाइकिल पर दो बोरे रखे थे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को धर दबोचा
पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर 01 सचिन पुत्र हरिचंद्र निवासी ग्राम सैदपुर थाना बेहटा गोकुल हरदोई 02 सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सैदपुर थाना बेहटा गोकुल हरदोई 03 शिवम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम सैदपुर थाना बेहटा गोकुल हरदोई ज्ञात हुआ जिनकी जामा तलाशी से 02अदद तमंचे 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए मोटरसाइकिल पर रखें बोरों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री 21अदद मोबाइल फोन व 02 जोड़ी कपड़े बरामद किए स्थानीय थाने द्वारा कार्यवाही कर भेजा गया जेल