
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,हरदोई, 19 अक्टूबर 2024 – जनपद हरदोई के बिलग्राम तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर, भूमि विवादों का निस्तारण संयुक्त टीमों के माध्यम से मौके पर जाकर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निपटारा हो, ताकि नागरिकों को शीघ्र न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और जनसमस्याओं का प्रभावी समाधान करने की अपील की।