अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठनात्मक चुनाव की घोषणा, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड गठन की मांग

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 11 सूत्रीय एजेंडे पर हुआ मंथन

राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने क्षत्रिय कल्याण बोर्ड व सनातन बोर्ड के गठन को बताया अनिवार्य

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महत्वपूर्ण बैठक प्रेस क्लब सभागार, हजरतगंज में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के त्रैवार्षिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करने के साथ आगामी संगठनात्मक चुनाव की घोषणा की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में क्षत्रिय समाज को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन अति आवश्यक है। उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट में एक क्षत्रिय प्रतिनिधि को नामित करने की भी मांग रखी।

21-22 जून को होंगे संगठनात्मक चुनाव, एन.पी. सिंह बने निर्वाचन अधिकारी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का खुला निर्वाचन 21 और 22 जून, 2025 को होगा। इस चुनाव में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन.पी. सिंह (नोएडा) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती नीतू सिंह (रायपुर, छत्तीसगढ़) के नाम पर सहमति बनी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महेन्द्र सिंह को नामांकन पत्रों की वैधता की स्वीकृति प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव प्रक्रिया के तहत 20 जून से सदस्यता शुल्क के साथ नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे

महाराणा प्रताप भवन की मांग फिर हुई जोरदार

बैठक में लखनऊ में महाराणा प्रताप भवन, शोध संस्थान और संग्रहालय के निर्माण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। कुंवर हरिवंश सिंह ने बताया कि सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई थी, लेकिन अभी तक सरकारी दर पर 5 एकड़ भूमि आवंटित नहीं की गई। संगठन ने इस मांग को फिर से सरकार के समक्ष मजबूती से रखने का निर्णय लिया है।

“जिसकी निष्ठा, उसकी प्रतिष्ठा” – संगठन में केवल कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्थान

बैठक में संगठन की मजबूती और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया। राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह “राजू” ने कहा कि महासभा का “खाड़ी से पहाड़ी तक एकता अभियान” सफल रहा है और पूरे देश में विभिन्न संगठनों को महासभा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि संगठन में वही पदाधिकारी बनेगा, जो वास्तव में समाज और संगठन के लिए समर्पित होगा।

“विजिटिंग कार्ड तक सीमित पदाधिकारियों की होगी पहचान” – भुवनेश्वर सिंह

कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर सिंह ने स्पष्ट किया कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिह्नित किया जाएगा, जो सिर्फ विजिटिंग कार्ड तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि “ऐसे पदाधिकारियों को जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, जो जिलों का दौरा तक नहीं करते।” वहीं, सदस्यता अभियान प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि नियमित सदस्यता नहीं रखने वाले लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

पूर्वांचल महाकुंभ 09 मार्च को बलिया में, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रहेंगे उपस्थित

बैठक के अंत में घोषणा की गई कि 09 मार्च को पूर्वांचल महाकुंभ बलिया के रसड़ा में आयोजित होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। बैठक का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रगान के साथ किया।

संपर्क सूत्र:

सुखवीर सिंह भदौरिया (राष्ट्रीय महासचिव, सदस्यता अभियान प्रभारी) – मो: 8923195111
भुवनेश्वर सिंह (राष्ट्रीय प्रमुख संगठन मंत्री, कार्यक्रम संयोजक) – मो: 9927395111
केपी सिंह (मीडिया संयोजक) – मो: 9454111110

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *