अपने ब्रांड को कैसे बचाएं?

कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और पेटेंट – पहचान को सुरक्षित करने के कानूनी हथियार

“क़ानून को न समझने की कीमत कई बार पूरी ज़िंदगी की कमाई चुकाकर देनी पड़ती है” – अधिवक्ता द्विवेदी

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।सोचिए, आपने सालों की मेहनत से अपने ब्रांड को खड़ा किया। ग्राहकों का विश्वास जीता, नाम कमाया, और बाज़ार में अपनी पहचान बनाई। लेकिन अचानक एक दिन पता चला कि कोई और आपके ही नाम से कारोबार कर रहा है और उसने उस नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर भी करा लिया है। अब कानून की नज़र में वही असली मालिक होगा और आप मजबूरी में अपना नाम बदलने पर विवश हो जाएंगे।

यानी आपकी बरसों की मेहनत और आपकी पहचान पल भर में छिन सकती है। यही वजह है कि ब्रांड की सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों को जानना और अपनाना हर व्यापारी के लिए ज़रूरी है।

कानून में इसके लिए कई रास्ते बनाए गए हैं। अगर आपने कोई किताब, गीत, डिज़ाइन या सॉफ़्टवेयर बनाया है तो उसका कॉपीराइट आपको सुरक्षा देता है। अगर आपने कोई तकनीक, मशीन या दवा विकसित की है तो उसका पेटेंट लेकर आप उसे अपना अधिकार बना सकते हैं। और अगर आपने अपने व्यवसाय के लिए कोई नाम, लोगो या पैकिंग बनाई है तो उसे सुरक्षित करने का असली कवच है ट्रेडमार्क। केवल कंपनी का नाम पंजीकृत करा लेने से ब्रांड सुरक्षित नहीं होता, उसके लिए ट्रेडमार्क ज़रूरी है।

सीनियर कॉरपोरेट कंसलटेंट और वरिष्ठ अधिवक्ता सीएम द्विवेदी का कहना है –“जो व्यापारी यह सोचते हैं कि वे गुणवत्तापूर्ण काम करेंगे और भविष्य में अपनी अलग पहचान बनाएंगे, उनके लिए ट्रेडमार्क लेना अनिवार्य है। कई बार लोग सालों की मेहनत से नाम कमाते हैं और मात्र एक कागज़ी औपचारिकता पूरी न करने के कारण वह नाम किसी और के पास चला जाता है। कानून को न समझने की कीमत कई बार पूरी ज़िंदगी की कमाई चुकाकर देनी पड़ती है।”

अब इस बात को एक उदाहरण से समझिए।
मान लीजिए “राधेलाल स्वीट्स” के नाम से आपने दुकान खोली और मिठाई की क्वालिटी इतनी बेहतरीन निकली कि पूरे शहर में आपके नाम की चर्चा होने लगी। लेकिन तभी किसी ने उसी नाम का ट्रेडमार्क अपने नाम से करा लिया। अब कानून की नज़र में असली “राधेलाल स्वीट्स” वही होगा और आप अपनी पहचान बचाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दुकानदार ने घबराते हुए वकील से पूछा – “तो क्या मेरी सालों की मेहनत अब किसी और के नाम चली जाएगी?”
अधिवक्ता द् मुस्कुराए और बोले – “अगर आप चाहें तो नहीं। लेकिन उसके लिए आपको कानूनी सुरक्षा का रास्ता अपनाना होगा। ट्रेडमार्क, पेटेंट और कॉपीराइट – यही आपके ब्रांड के असली हथियार हैं। और अगर आप विस्तार से समझना चाहते हैं कि कैसे अपने ब्रांड को हमेशा के लिए सुरक्षित करें, तो मेरे पास आइए… मैं आपको वह रास्ता दिखाऊँगा।”

👉 अधिक जानकारी और विस्तृत मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सीएम द्विवेदी से संपर्क किया जा सकता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *