अलीगंज हनुमान मंदिर: जेठ मंगल के अवसर पर नवीन धरोहरों से सुसज्जित-जेपी सिंह

संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत के अध्यक्ष जेपी सिंह ने जेठ माह के मंगलवार को प्रातः भगवान श्री राम के भक्त एकादश रुद्र श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।श्री सिंह ने अलीगंज हनुमान मंदिर के बारे में दैनिक इंडिया न्यूज़ से एक विशेष वार्ता में कहा ,लक्ष्मण पुरी मे एतिहासिक धरोहर समेटे जेठ के बड़े मंगल के शुभावसर पर अलीगंज मंदिर अपने नवीन कलेवर मे सुसज्जित हो श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान कर आनंदित कर रहा है।विगत माह मे ही गर्भगृह व प्रांगण को सहज,सुन्दर, स्वच्छ, सुविधाजनक कर भक्तों के लिए आकर्षक व व्यवस्थित कर दिया गया है।लम्बी लम्बी लगती कतारों को इस व्यवस्था ने सुविधाजनक बना दिया। प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हनुमंत दर्शन को अत्यंत सरल बना दिया गया है। प्रवेश व निकास को भी नया स्वरूप प्रदान कर भक्तों के लिए सुगम्य बना दिया गया। गर्भगृह का नवीन स्वरूप भी अत्यंत आकर्षक हो गया है व सकारात्मक उर्जा प्रदान कर हृदय को अह्लादित कर शांति प्रदान करता है। प्रथम जेठ मंगल पर बड़ी संख्या मे स्थानीय के साथ साथ आस पास के जनपदों व ग्रामीण अंचल से दर्शनार्थ भक्त जन उपस्थित रहे। पूरा क्षेत्र पवन पुत्र हनुमान व जय श्री राम जी के जयकारे से गुंजायमान होता रहा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *