आजमगढ़ में महिला आयोग की जनसुनवाई — नारी सशक्तिकरण के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने आज जनपद आजमगढ़ में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित अनेक उत्पीड़न प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक शिकायत को सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ सुना तथा पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. मौर्या ने कहा कि महिला आयोग की भूमिका केवल सुनवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक निरंतर अभियान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया है।

मिशन शक्ति जैसी योजनाओं ने गांव-गांव और शहर-शहर में नारी चेतना की नई अलख जगाई है। आज महिलाएं न केवल अपनी बात निर्भीकता से रख पा रही हैं, बल्कि शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज़ पहुँचाने में भी समर्थ हुई हैं।

डॉ. मौर्या ने कहा कि महिला आयोग का संकल्प स्पष्ट है

“हर पीड़ित को न्याय मिले, हर महिला को सम्मान मिले, और हर बहन आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी पहचान स्थापित करे।”

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *