पूर्व महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योतिंद्र मिश्र को ऐतिहासिक मतों से किया पराजित
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।HIGH COURT की LUCKNOW BENCH के अवध बार एसोसिएशन के ANNUAL ELECTION का रिजल्ट बुधवार की शाम को आया। जहां अध्यक्ष पद पर आनंद मणि त्रिपाठी और महासचिव के पद पर मनोज कुमार मिश्रा विजयी हुए। आनंद मणि त्रिपाठी को 1524 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योतिन्द्र मिश्रा को 656 वोट मिले।
सबसे दिलचस्प शक्ति-परीक्षा अध्यक्ष के पद पर रहा। इस पद के विजेता आनंद मणि त्रिपाठी ने अपने प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योतिन्द्र मिश्रा को 868 वोटों के ऐतिहासिक अंतर (यानी 52% से अधिक के अंतर) से हराया।
वही दूसरी तरफ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनुज कुदेसिया 699 मत पाकर विजयी रहे, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम उजागिर पांडेय को 595 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर अमित जायसवाल व अखिलेश प्रताप सिंह चौहान विजयी हुए।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रवि प्रकाश मिश्रा विजयी हुए, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक यादव को मात्र 26 मतों से परास्त किया। कोषाध्यक्ष के पद पर भूपाल सिंह ने जीत हासिल की, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुधाकर मिश्रा रहे। संयुक्त सचिव के तीन पदों पर अनीता तिवारी, सिंकन्दर यादव व अरविन्द कुमार तिवारी निर्वाचित हुए हैं।
इसी प्रकार वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर देवेश चंद्र पाठक, अनुराधा सिंह, अनिल कुमार तिवारी, बनवारी लाल, निशा श्रीवास्तव व सूर्य प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर हर्षिता मोहन शर्मा, शशांक द्विवेदी, आशीष कुमार श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, आरती रावत व रश्मि सिंह ने जीत हासिल की।
अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर 31 जनवरी को मतदान सम्पन्न हुआ। इस बार के चुनाव में कुल 3500 अधिवक्ता सदस्यों में से 3276 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
अवध बार चुनाव परिणाम: इस चुनाव में सभी विजेता और प्रतिभाग करने प्रत्याशियों को कितने मिले वोट।
अध्यक्ष
आंनद मणि त्रिपाठी (1524 वोट) विजेता ज्योतींद्र मिश्र (656 वोट) रनर
उपाध्यक्ष (वरिष्ठ)
अनुज कुदेशिया 699 वोट विजेता
(राम उजागिर पांडेय 595 वोट रनर)
उपाध्यक्ष (मध्य) के 2 पदों पर विजयी प्रत्याशी
- अमित जायसवाल 1111 वोट विजेता
2.अखिलेश प्रताप सिंह 714 वोट विजेता
( विनीत कुमार मिश्रा 697 वोट) रनर
उपाध्यक्ष (कनिष्ठ)
रवि प्रकाश मिश्रा 730 वोट विजेता
(अभिषेक यादव 704 वोट रनर)
महासचिव
मनोज कुमार मिश्रा (1006 वोट) विजयी
डॉ विजय कुमार सिंह (811 वोट ) रनर
संयुक्त सचिव के 3 पदों पर विजेता प्रत्याशी-
- अनीता तिवारी (683 वोट ) विजयी
- सिंकन्दर यादव (598 वोट ) विजयी
- अरविंद कुमार तिवारी (558 वोट ) विजयी
( देवकीनंदन पांडेय (494 वोट ) रनर )
कोषाध्यक्ष
भूपाल सिंह राठौर (938 वोट ) विजयी
सुधाकर मिश्रा (595 वोट ) रनर
सदस्य वरिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों पर विजेता प्रत्याशी -1. देवेश चन्द्र पाठक (1047 वोट )
- अनुराधा सिंह (1046 वोट )
- अनिल कुमार तिवारी (1039 वोट )
- बनवारी लाल ( 1022 वोट )
- निशा श्रीवास्तव (848 वोट )
- श्री सूर्य प्रकाश सिंह (845 वोट )
( शैलेंद्र पाठक (723 वोट) रनर
सदस्य कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों पर विजेता प्रत्याशी -1. कु. हर्षिता मोहन शर्मा ( 1455 वोट )
- शशांक द्विवेदी ( 1142 वोट )
- आशीष कुमार श्रीवास्तव ( 1137 वोट )
- आदेश श्रीवास्तव ( 1050 वोट)
- आरती रावत ( 991 वोट )
- रश्मी सिंह (941 वोट )
( अंशुमान पांडेय (870 वोट) रनर