
62 साल के बुजुर्ग ने रचाई थी शादी, तीसरे दिन ही लुट गई मोहब्बत
दैनिक इंडिया न्यूज़ कानपुर ।प्यार अंधा होता है — लेकिन कभी-कभी ये अंधापन जेब हल्की कर जाता है। कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की नई नवेली दुल्हन तीसरे ही दिन कैश और ज्वेलरी समेटकर रफूचक्कर हो गई।
62 वर्षीय हरिश शुक्ला, जो कि सीओडी से रिटायर्ड हैं, ने कुछ दिन पहले ही 45 वर्षीय पूजा (काल्पनिक नाम) से आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई थी। बताया गया कि पूजा वही महिला थी जो उनके नौकरी के दिनों में पास में पूजा-पाठ करती थी। रिश्तों की इसी पुरानी पहचान को फिर से जीवन में अपनाने की चाहत में उन्होंने शादी का फैसला लिया।
शादी के बाद दो दिन तक सब कुछ एकदम फिल्मी था
दुल्हन ने सुबह की चाय से लेकर सास-ससुर की सेवा तक, सब कुछ ऐसा किया कि हरिश शुक्ला और उनके परिवार को यकीन हो गया कि बहू घर में लक्ष्मी बनकर आई है। लेकिन तीसरे ही दिन जब परिवार की नींद खुली तो लक्ष्मी जा चुकी थी — साथ में ले गई तकरीबन तीन लाख रुपए के गहने और दो लाख नकद!
अब बेचारे दूल्हा जी सीधे पहुंचे नजदीकी पुलिस चौकी, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले में चर्चा गर्म है — आखिर ये दुल्हन आई कहां से थी, और क्या ये किसी बड़े गैंग का हिस्सा है?
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्यार और शादी जैसे संवेदनशील रिश्तों में भरोसे से ज्यादा जरूरी है जांच-पड़ताल।